सहारनपुर में मिशन शक्ति टीम की बड़ी सफलता: अपहृत बच्चा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। मण्डी कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि विगत् दिवस वादिया इसराना पत्नि आशिक निवासी विश्वास नगर पुराना कलसिया रोड थाना मण्डी की तहरीर पर वादिया के घर के बाहर से उसके छह वर्षीय पुत्र अरहम के लापता हो जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
विवचना के दौरान आरोपी मुर्सलीन पुत्र शमीम निवासी शाहबुद्दीन पुर रोड डबल टंकी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम प्रकाश मे आया। उन्होंने बताया कि आज निरीक्षक मुमताज खान, उपनिरीक्षक अमित प्रसाद, उपनिरीक्षक रविन्द्र नागर व महिला उपनिरीक्षक प्रीति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टपरी रेलवे फाटक से आरोपी मुस्रलीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया तथा आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।