कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला थाना सचेंडी क्षेत्र के भौंती गांव का है, जहां रामलीला कार्यक्रम के दौरान बीजेपी युवा नेता और ग्रामीण मंडल के जिला मंत्री अमितेश शुक्ला नशे की हालत में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि रामलीला के मंचन के दौरान अमितेश शुक्ला ने आयोजकों से रुपए मांगना शुरू कर दिया, जिसका विरोध कमेटी के सदस्यों ने किया। विरोध से नाराज बीजेपी नेता ने रामलीला कमेटी के एक सदस्य को अपनी कमर में रखी पिस्टल दिखाकर धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर गोली मारी तो कोई बचा नहीं पाएगा। इस धमकी से रामलीला मैदान में भय का माहौल बन गया।
इस पूरी घटना का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने जांच शुरू की। देर रात पुलिस ने अमितेश शुक्ला के घर दबिश दी और वहां से पिस्टल बरामद कर ली।
पुलिस ने बीजेपी नेता अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था भंग न हो।