लोकतंत्र और समाजवाद की गारंटी है समाजवादी पार्टी — 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

शामली। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांव भैंसवाल स्थित कैम्प कार्यालय पर पार्टी का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा केक काटकर की गई। इस अवसर पर पार्टी के गठन से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को चुनौती देते हुए न केवल उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाई, बल्कि केंद्र सरकार में रक्षा, पेट्रोलियम और दूरसंचार जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का भी संचालन किया।
प्रो. पंवार ने बताया कि अखिलेश यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पार्टी ने ‘युवा सोच–युवा जोश’ के नारे के साथ चुनाव लड़ा, और विजयी होने के बाद अखिलेश यादव प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। उनके कार्यकाल में लैपटॉप वितरण, कन्याधन, समाजवादी पेंशन, किसानों की कर्जमाफी, मुफ्त सिंचाई, बेरोजगारी भत्ता, छात्रवृत्ति, लड़कियों को साइकिल योजना, लोहिया आवास, डायल 100 व 1090 सेवाएं, मेट्रो, एक्सप्रेसवे, इकाना स्टेडियम, लोकभवन, जनेश्वर मिश्रा पार्क और गोमती रिवर फ्रंट जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जावेद जंग, राव तफरूज, सलेक प्रधान, मास्टर सतीश, भूपेंद्र सैनी, सत्यपाल कश्यप, चौधरी बाबूराम, प्रियांशु, योगराज पंवार, अजय पंवार और खुशनूद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !