इधर मायावती की रैली खत्म, उधर अखिलेश यादव ने दिखा दिए तेवर! एक तीर से मारे दो निशाने


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए और राज्य की कानून-व्यवस्था, महिलाओं और दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराधों, और कांशी राम स्मारक के रखरखाव की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए।
अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं, बेटियां और किशोरियां सबसे असुरक्षित हैं, और दलितों के खिलाफ अत्याचारों के मामले में भी राज्य सबसे आगे है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ""झूठ बोलने में नंबर एक"" है और ""मुकदमों के मामले में एक विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती है""। इसके अलावा, उन्होंने कांशी राम स्मारक के रखरखाव की स्थिति पर भी सवाल उठाया, यह कहते हुए कि ""अगर भाजपा ने सही रखरखाव किया होता तो पत्थरों का रंग फीका नहीं होता""।
अखिलेश यादव ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को मजबूत करने का संकल्प लिया और कहा कि ""हमने आज एक साथ यह संकल्प लिया है कि हम PDA को मजबूत करेंगे और साथ ही सामाजिक न्याय के मार्ग और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और अधिक सशक्त करेंगे, ताकि उत्तर प्रदेश में PDA के तहत एक सामाजिक न्याय की सरकार स्थापित हो सके""।