सहारनपुर। थाना गंगोह की मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करत हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में आगामी दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अपराध की रोकथाम एवं जनपद में अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में गंगोह प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, दीपक राठी, आदित्य भाटी, शुभम शर्मा, महिला उपनिरीक्षक वर्षा कुशवाह के नेतृत्व में मिशन शक्ति एण्टीरोमियों टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 आरोपियों मुर्सलीन उर्फ आदिल, पुत्र अम्मार अहमद, निवासी मौहल्ला मोहम्मद गौरी, कस्बा व थाना गंगोह व आस मोहम्मद पुत्र नसीम, निवासी मौहल्ला अशरफ अली, कस्बा व थाना गंगोह को आलमपुर तिराहा से दो दुकानों के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 5,000 सूतली बम, 75 पैकेट बड़े सूतली बम, 32 डिब्बे रेपर फायरवर्क पैकेजिंग व सामग्री, एक कार्टून में झिलमिल बत्ती, चार प्लास्टिक की केरेट में पटाखा बनाने वाली गत्ते की नली, 07 चर्खी/अनार प्रकार के पटाखे, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 7 किग्रा सफेद विस्फोटक पाउडर, 27 किग्रा विस्फोटक कैमिकल, 50 किग्रा सुतली रोल, अन्य पटाखे बनाने की सामग्री आदि बरामद कर लिये।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अवैध रूप से पटाखों का निर्माण करते थे तथा इन्हें अपने अन्य साथियों व वितरकों को आपूर्ति करते थे, जो इन्हें शादी-विवाह व त्योहारों में बेच देते है। इस काम में हम लोगो को अच्छी कमाई हो जाती है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।