मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण उपखण्ड-पंचम, पचैंडा रोड, मुजफ्फरनगर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी
अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार,
10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र
गाँधी कॉलोनी से निकलने वाले
11 के.वी. आदर्श कॉलोनी फीडर पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु
लाइनें शिफ्ट की जाएंगी।
इस आवश्यक कार्य के कारण, आदर्श कॉलोनी फीडर पर तीन घंटे का शटडाउन लिया जाएगा शटडाउन की अवधि: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक। प्रभावित क्षेत्र: शटडाउन की अवधि में आदर्श कॉलोनी मेन रोड, देवपुरम्, लिंक रोड, पीपल वाली गली, चरण सिंह मार्ग, विश्वकर्मा चौक, गंगा विहार आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखण्ड अधिकारी ने उक्त क्षेत्रों के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शटडाउन की समयावधि में धैर्य बनाए रखें। असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त किया है।