संभल में मूसलाधार बारिश का प्रकोप: धान की फसल बर्बाद, 20 गांव की बिजली ठप

Heavy Rainfall Sambhal: संभल में मंगलवार रात हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश और उसके बाद रिमझिम फुहारों ने ग्रामीण इलाकों का मौसम बदल दिया। सुबह और रात में ठंडक का एहसास होने लगा है। तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसने किसानों के हालात और मौसम दोनों को प्रभावित किया।
लगातार तीन दिन की बारिश से धान की फसल पर संकट
किसानों ने जताई चिंता
शहजादी सराय के किसान दिनेश कुमार ने बताया कि पहले की बारिश से धान की फसल पहले ही खराब हो चुकी थी और अब यह पूरी तरह बेकार हो गई है। ऐंचौड़ा कम्बोह के किसान संसार सिंह ने कहा कि रात भर हुई तेज बारिश के चलते मौसम बदल गया है और खेतों में पड़ी धान की फसल को लेकर किसान बेहद चिंतित हैं।
बिजली पोल टूटने से 20 गांव अंधेरे में
तहसील गुन्नौर और ब्लॉक रजपुरा क्षेत्र में बीते दिन तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। थाना कैलादेवी के ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी के कारण बिजली के पोल और लाइनें टूट गईं, जिससे 20 गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। 20 से अधिक पेड़ों के गिरने से सड़कों पर यातायात बाधित हो गया।