मेरठ के टीपीनगर में शराब के नशे में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
2.png)
मेरठ। थाना टीपीनगर में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक महिला की लाश झाड़ियों में मिली थी। जिसके चेहरा पहचान से परे और गले पर धारदार हथियार के निशान। जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला के हत्यारे को पकड़ लिया। जो कोई और नहीं बल्कि मृतका का प्रेमी निकला।
शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद आरोपी ने प्रेमिका का गला काट डाला और इसके बाद उसकी लाश झाड़ियों में फेंक फरार हो गया था। थाना टीपीनगर के ग्राम पुट्ठा सुंदरा निवासी कृष्णपाल ने 4 अक्टूबर को सूचना दी थी कि खेतों के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका की पहचान अनीता (40) पत्नी दारा सिंह, निवासी सरसवा थाना दौराला के रूप में हुई। पुलिस ने हत्यारे मनोज मास्टर (50 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम डूगरावली थाना परतापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है।
पूछताछ में सामने आया कि मनोज पहले एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था और घर पर ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान उसकी पहचान अनीता की बहन सरिता से हुई। जिनके बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने आते थे। इसी माध्यम से अनीता और मनोज के बीच संपर्क हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी की पत्नी की मौत करीब आठ साल पहले हो चुकी थी। जिसके बाद वह अनीता के और करीब आ गया। पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन दोनों ने टीपीनगर सेक्टर-8 में रेलवे लाइन के पास खाली पड़े मैदान में साथ बैठकर शराब पी।
किसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। गुस्से में मनोज ने जेब से चाकू निकालकर अनीता के गले पर वार कर दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से भाग निकला। थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम संबंधों में उपजा अविश्वास और नशे में हुआ विवाद था।