सहारनपुर में ग्रामीणों को दोहरी रकम का लालच देकर 1.5 करोड़ की ठगी

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव देवला के ग्रामीणों से एक व्यक्ति द्वारा रकम दोगुनी करके देने का झांसा देकर करीब 1.50 करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। गांव देवला निवासी सूरजभान ने देहात कोतवाली में तहरीर दी है।
आरोप है कि कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अमजद नगर निवासी इमरान अहमद एक दिन उनके गांव आया। उसने ग्रामीणों को खुद को बिल्डर बताते हुए कहा कि वह बड़ी-बड़ी इमारतें बनाकर बेचता है। सरकार की योजनाओं के तहत निवेश पर एक साल में रकम दोगुनी हो जाती है। इमरान ने एसआईपी और म्यूचुअल फंड जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए ग्रामीणों से निवेश करने को कहा। कुछ लोगों को शुरुआती रिटर्न भी दिए, जिससे लोगों का उस पर विश्वास बढ़ गया।