जयपुर के SMS अस्पताल में ICU आग हादसा: शॉर्ट सर्किट से 8 मरीजों की मौत, परिजन डॉक्टरों पर उठाते सवाल

Rajasthan News: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर आग लग गई। आग की चपेट में आईसीयू वार्ड था, जहां उस समय 11 मरीज का इलाज चल रहा था। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मरीज और तीमरदार भागे, पर कई लोगों की जान नहीं बची
परिजनों ने उठाए गंभीर आरोप
पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि आग लगने पर डॉक्टर और कंपाउंडर भाग गए। ओमप्रकाश नाम के परिजन ने बताया कि उनका चचेरा भाई ICU में भर्ती था और इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई। धुआं फैलने के बाद भी केवल चार-पांच मरीज ही बचाए जा सके।
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने क्या कहा?
एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि सेंटर में दो आईसीयू हैं: ट्रॉमा ICU और सेमी-ICU। 24 मरीजों में से 11 मरीज ट्रॉमा ICU में थे। शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैल गई और जहरीली गैसें निकलने लगीं। गंभीर मरीज बेहोश थे, लेकिन ट्रॉमा टीम, नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने उन्हें ट्रॉलियों पर लादकर दूसरी जगह सुरक्षित किया।
प्रशासन ने किया जांच समिति का गठन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। एक स्वतंत्र समिति गठित की गई है, जो आग लगने के कारणों और अस्पताल में सुरक्षा मानकों की जांच करेगी।
अस्पताल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
हादसे के बाद अस्पताल में सुरक्षा और आपातकालीन प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ICU जैसे संवेदनशील वार्ड में आग और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं के लिए पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा उपाय होने चाहिए।