मुरादाबाद में चलती बाइक बनी आग का गोला! दिल्ली रोड पर मचा हड़कंप, युवक ने कूदकर बचाई जान

Moradabad News: मुरादाबाद। रविवार दोपहर दिल्ली रोड पर गागन नदी पुल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई। बाइक चला रहा युवक विवेक कुमार शर्मा निवासी नया मुरादाबाद सेक्टर-10 ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज़ी से भड़क उठी कि उसने बाइक को सड़क किनारे गिरा दिया और खुद कूदकर जान बचाई। कुछ ही पलों में बाइक धू-धू कर जल उठी और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें, जाम से लोग परेशान
पुलिस ने संभाली स्थिति, आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोग
सूचना मिलते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। सड़क पर यातायात को सुचारू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट कारण, पुलिस ने बाइक की ली कब्जेदारी
पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पुरानी बाइक पाई गई है और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि बाइक मालिक विवेक कुमार शर्मा को थाने बुलाया गया है ताकि आग लगने की सही वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल, बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।