मेरठ में सरकार विरोधी प्रदर्शन की योजना प्रचार करने वाले चार युवक गिरफ्तार

मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शन एवं मार्च निकाले जाने की योजना का प्रचार प्रसार करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। नगर पंचायत खिवाई के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर “आई लव मोहम्मद” के नाम से पम्पलेट व पोस्टर के साथ सरकार विरोधी प्रदर्शन एवं मार्च निकाले जाने की योजना का प्रचार-प्रसार किया गया ।
संदेश में जुम्मे की नमाज के बाद कस्बा खिवाई में एकत्र होकर सरकार व राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने का आह्वान किया गया था। इस सम्बन्ध में इंस्टाग्राम रील व ऑडियो क्लिप भी प्रसारित की गई थी। जिस पर थाना सरूरपुर पर मु0अ0सं0 324/2025 धारा 49/152/196 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
थाना सरूरपुर पुलिस ने मुकदमा से संबंधित फैज उर्फ गय्यूर पुत्र कय्यूम थाना सरुरपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष, नफीस पुत्र शकील निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष, आबिद पुत्र हनीफ निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ उम्र करीब 59 वर्ष और मौहम्मद लुकमान पुत्र अफसर निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद किये गये हैं।