अखिलेश यादव के रामपुर पहुंचने से पहले एसटी हसन का छलका दर्द, आजम खान पर किया बड़ा दावा

लखनऊ। रामपुर से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल यानी 8 अक्टूबर 2025 को आजम खान से मिलने रामपुर आ रहे हैं इस मुलाकात से पहले, पूर्व सांसद एसटी हसन ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।
एसटी हसन ने कहा – अगर आजम खान मुझसे अपनी इच्छा बता देते, तो मैं खुद पीछे हट जाता।”
उन्होंने याद दिलाया कि राजनीति उन्होंने मुलायम सिंह यादव और आजम खान से हाथ पकड़ कर सीखी है।
पिछली बार लोकसभा का टिकट भी आजम खान साहब ने दिलवाया था, जिसके बाद जीत कर मैं सांसद बना।
“उनके मेरे ऊपर बहुत एहसान हैं।”
एसटी हसन ने कहा इस बार जिन्हें मेरा टिकट काटकर दिया गया, उन्होंने जगह-जगह कहा कि ये टिकट आजम खान ने दिलाया है। तो आजम खान को उनसे पूछना चाहिए।”
रामपुर की सियासत अब और गर्म हो गई है। अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात और ST हसन के बयान से पार्टी के भीतर नई हलचल मची हुई है।
क्या ये मुलाकात SP में टिकट और चुनावी समीकरण बदल देगी?आप क्या सोचते हैं? क्या ST हसन का बयान SP की सियासत बदल देगा?”