मुजफ्फरनगर पुलिस ने 100 करोड़ की ठगी का किया भंडाफोड़: तीन गिरफ्तार,निवेश के नाम पर ठगते थे

मुज़फ्फरनगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक कंपनी भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फँसाकर उनसे अपनी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कराती थी। ये जालसाज़ लोगों को 16 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न देने का लालच देते थे।
शुरुआत में, ये इन्वेस्ट करने वाले कुछ लोगों को तो रिटर्न देते थे, ताकि उनका विश्वास जीत सकें, लेकिन कुछ समय बाद रिटर्न देना बंद कर देते थे। पुलिस की जाँच में पता चला है कि इस नेटवर्क ने अभी तक 100 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर गहन जाँच-पड़ताल की और इस नेटवर्क के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक गाड़ी और 4 करोड़ रुपए का सामान भी बरामद किया है।
ये जालसाज़ इन्वेस्ट के नाम पर इकट्ठा की गई मोटी रकम से कई प्रॉपर्टी और अन्य संपत्तियाँ अर्जित करते थे। पुलिस इस संबंध में गहनता से जाँच कर रही है और गलत तरीके से अर्जित की गई प्रॉपर्टी और अन्य सामान को सीज़ (ज़ब्त) करने की कार्रवाई में भी जुट गई है। पुलिस जल्द ही इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संपत्तियों का भी खुलासा कर सकती है।