मेरठ में कुख्यात गोकश बबुआ की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली और अवैध हथियार बरामद
10.png)
मेरठ। मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में तड़के पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात गोकश बबुआ उर्फ शकील के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि यह वही अपराधी है जिसने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर उलधन गांव में घूमंतू पशुओं की हत्या कर मांस और खाल बेचने की वारदात को अंजाम दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण में खरखौदा थाना पुलिस मंगलवार देर रात गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात गौकश बबुआ उर्फ शकील ग्राम उलधन के पास बाग में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक गड़ासा, तीन रस्सियां और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मुठभेड़ के बाद एक नया मुकदमा संख्या 227/2025 धारा 109/317(5) बीएनएस व 3/4/25/28 आयुध अधिनियम में दर्ज किया गया है। 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि बबुआ उर्फ शकील हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर, गौकशी, लूट, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह, व0उ0नि0 सतीश कुमार, उ0नि0 संदीप कुमार, उ0नि0 जसवीर सिंह, उ0नि0 शिवकुमार और कांस्टेबल शिवकुमार शामिल रहे। पुलिस ने घायल आरोपी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपचार के लिए सीएचसी खरखौदा भेजा है और जल्द ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।