इमरान मसूद ने एचडी कुमारस्वामी पर साधा निशाना, कहा: ‘आगे मंत्री बनने लायक नहीं रहेंगे’
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के स्कूली पाठ्यक्रम में 'भगवद् गीता' को शामिल करने की मांग पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे 'तमाशा' बताते हुए कहा कि ये लोग आखिरी बार मंत्री हैं। भविष्य में ये कभी मंत्री नहीं बनेंगे।
'बाबरी मस्जिद' के निर्माण वाले विषय पर इमरान मसूद ने कहा, "ममता बनर्जी सख्ती के साथ (हुमायूं कबीर को) रोकना चाहिए। देश के अंदर यह तमाशा न बने।" ममता बनर्जी से सवाल पूछते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश के अंदर क्यों तमाशा बना रहे है? हुमायूं कबीर तो भाजपा का आदमी था, आपने लिया क्यों था? कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और निलंबित होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं हैदराबाद जा रहा था, मुझे भी समझ में नहीं आ रहा कि जाऊं कैसे? देश के अंदर जब तक एकाधिकार के ऊपर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक यही हाल होगा। इंडिगो 60 प्रतिशत एविएशन सेक्टर को रोल कर रहा है। उसने आपको एक दिन में झकझोंर कर रख दिया।"
