सरकार ने गन्ने का दाम बढ़ाया, लेकिन किराया भी बढ़ा दिया: किसानों की कमाई पर फिर पड़ गया काट का बोझ
Uttarakhand News: सरकार ने गन्ना मूल्य का नया शासनादेश जारी कर दिया है। मिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए दरों के अनुसार गन्ने का भुगतान करें। लेकिन इसके साथ ही गन्ना ढुलान के किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे किसानों की कमाई पर सीधा असर पड़ा है।
9.50 से 11 रुपये तक बढ़ा ढुलाई किराया
405 रुपये प्रति क्विंटल घोषित हुआ दाम
उत्तराखंड ने पिछले सप्ताह यूपी की तर्ज पर गन्ने के दाम में 30 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे राज्य में गन्ना मूल्य 405 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया। लेकिन ढुलाई किराए में बढ़ोतरी के बाद किसानों को प्रति क्विंटल करीब 394 रुपये ही प्राप्त होंगे।
सरकार ने बढ़ोतरी की आड़ में फिर बढ़ा दी कटौती
किसानों ने कहा कि सरकार ने दाम बढ़ाने की घोषणा तो की, लेकिन बढ़ाए हुए किराए से उनका फायदा फिर कम कर दिया गया। कटौती बढ़ने से किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 11 रुपये का सीधा नुकसान होना तय है।
मिलें नए शासनादेश के अनुसार करें भुगतान
गन्ना आयुक्त ने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिया है कि गन्ना पर्चियों पर नया मूल्य अंकित करें और भुगतान शासनादेश के अनुसार ही किया जाए। वहीं चीनी मिलों ने भी अंतर गन्ना मूल्य भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
