सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना नकुड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 270 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपदभर में नशे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शराफत पुत्र नाजिम निवासी मोहल्ला इमामियान कस्बा अम्बेहटा पीर थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के कब्जे से 270 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धर्मेंद्र सोनकर प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड़, नीरज कुमार उपनिरीक्षक, अरुण कुमार, उपनिरीक्षक, प्रवेश कुमार, हेड कांस्टेबल, दीपक,हेड कांस्टेबल, वरुणकार, हेड कांस्टेबल शामिल रहे।