नोएडा। ग्रेटर नोएडा में चोरी का ई-रिक्शा बेचने जा रहे 3 शातिर वाहन चोरों को थाना इकोटेक-3 पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे व निशादेही से 1 मोटरसाइकिल, 2 ई-रिक्शा तथा 3 अवैध चाकू बरामद किया है। बदमाशों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी और लूटे हुए 11 मोबाइल फोन, एक टैब, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, देशी तमंचा तथा 25 सौ रुपए नकद बरामद किया है।
थाना इकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शनिवार को तीन वाहन चोर शाहरूख पुत्र शाहिद, राजेश उर्फ मुर्गा पुत्र मुन्ना लाल तथा मोहित उर्फ चिन्टू पुत्र सन्तोष को सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियक्ताों ने पूछताछ पर बताया है कि कुछ दिन पहले तीनों ने मिलकर बरामद मोटर साइकिल व दो ई रिक्शा ग्राम हल्दौनी से चोरी किये थे। दोनों ई रिक्शा की बैटरियां निकाल कर बेच दी थी व दूसरी ई रिक्शा को जंगल में सीएनजी पम्प के पास में झाडियो मे छिपा दिया था। आज हम लोग मौका देख कर एक ई रिक्शा बेचने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दूसरी ई-रिक्शा को सीएनजी पम्प के पास झाडियों से बरामद की गई है।
वहीं थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अकरम अली पुत्र बाबू अली को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे और चोरी किए हुए 11 मोबाइल फोन, एक टैब, देसी तमंचा, स्कूटी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि यह लूटपाट और चोरी की वारदातें करता है।