मुज़फ्फरनगर। जिले के चरथावल ब्लॉक में तेंदुए की गतिविधियों के कारण ग्रामीणों में सतर्कता बढ़ गई है। ग्राम बिरालसी, रोनी हरजीपुर, गुनियाजुड्डी और पिलखनी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए देखे जाने की लगातार खबरें मिल रही हैं। खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान मिलने के बाद स्थानीय किसान अकेले खेतों या जंगल की ओर जाने से बच रहे हैं और समूह बनाकर ही अपने कृषि कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। इसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय किसान संगठनों ने शनिवार को जंगलों में निगरानी अभियान चलाया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष काला प्रधान चौकड़ा और भाकियू सर्व के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश भारद्वाज के नेतृत्व में ड्रोन कैमरों की मदद से जंगलों और खेतों की निगरानी की गई।
किसान नेताओं ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वन विभाग कार्रवाई शुरू होने तक वे सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए त्वरित कदम उठाने की भी मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो किसी अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।