नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने अवैध रूप से गांजा व शराब बेचने के आरोप में महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 28 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा तथा भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब गैर राज्यों की बरामद की है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर सलारपुर गांव के पास से नूर फातिमा उर्फ साहिब पत्नी इदरीश अहमद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 23 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा बेचकर महिला द्वारा एकत्र की गई 4500 रुपए की नकद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला उड़ीसा से गांजा तस्करी करके लाती है तथा उसे एनसीआर क्षेत्र में बेचती है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शकीर उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 4 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-47 के जलवायु विहार टावर के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर इसके पास से 21 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि सकीर उर्फ गुड्डू पुत्र शरीफ को गिरफ्तार कर 24 पाउच देशी शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मदिरा बेच रहा था। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रोहन पुत्र रंजीत को गिरफ्तार कर एक अवैध चाकू बरामद किया है। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने नवीन कुमार शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 110 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी बहलोलपुर गांव के पास से हुई है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास है 43 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेच रहा था। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि थाना पुलिस ने विनीत यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से 35 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने राजू कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने ज्ञान को गिरफ्तार कर उसके पास 21 पाउच देशी शराब बरामद किया है। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है।