अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान, SAPA में सियासी हलचल

जैसे ही दोनों नेता आमने-सामने आए, उन्होंने हाथ मिलाया और गले लगाया। इस दौरान आजम खान की आंखें भर आईं। इसके बाद दोनों एक ही कार में बैठकर बातचीत करते हुए आजम खान के घर पहुंचे। आजम खान का हाथ पकड़कर अखिलेश यादव उनके घर के अंदर गए। ये मुलाकात दोनों नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यादगार पल साबित हुई।
गौरतलब है कि मुलाकात से पहले आजम खान ने शर्त रखी थी कि अखिलेश से केवल वह खुद मिलेंगे, परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं आएगा। और हुआ भी ऐसा ही सभा अध्यक्ष यहां अकेले ही पहुंचे
इस दौरान सपा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात के बाद जोरदार बयान देते हुए कहा है कि आजम खान सपा के सबसे पुराने नेताओं में से एक हैं। उनके साथ हुई बैठक सकारात्मक और गहन रही। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार से मुलाकातें और बैठकों का दौर जारी रहेगा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने आजम खान, उनके परिवार पर लगे मामलों, सपा की राजनीतिक रणनीति और केंद्र एवं राज्य की राजनीति को लेकर कई दावे और आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजम खान के राजनीतिक परिवार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस परिवार पर झूठे मुकदमों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने की कोशिश में है
जेल से बाहर आने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात सपा के लिए नया मोड़ साबित हो सकती है। क्या ये मुलाकात पार्टी में एकता और सहमति लेकर आएगी? या सियासी समीकरणों में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा?