फतेहपुर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर स्कार्पियो तालाब में घुसी, चार लोगों की डूब कर मौत, 5 घायल

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों को रेस्क्यू कर पुलिस फोर्स और टोल प्लाजा कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के समीप आज एक तेज रफ्तार स्कार्पियो तालाब में घुस गई। जिसमें 09 लोग सवार थे। सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं। कानपुर में मित्र की लव मैरिज में शामिल होकर सभी वापस प्रयागराज आ रहे थे। तभी अचानक स्कर्पियों अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे स्थित तालाब में जाकर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार साहिल गुप्ता, शिवम, रितेश व राहुल केशरवानी की मौत हो गई। वहीं महेंद्र केशरवानी, नीरज, राहुल सुमित व शालू घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो तालाब में जा गिरी। गहरे पानी में जाने से चार युवक की मौत हुई है और पांच घायल हैं। स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया है।