मुज़फ्फरनगर में चार साल से फरार पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, 10 हजारी इनामी तमंचे सहित दबोचा

मोरना/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस को अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एक बड़ी सफलता मिली है। भोपा थाना पुलिस ने बीते चार साल से अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक 10 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
क्या था मामला?
थाना भोपा क्षेत्र के गांव अथाई निवासी आरोपी संजीव उर्फ कल्लू पुत्र ओमपाल सिंह पर वर्ष 2021 में अपनी पत्नी कुसुम पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप था। गंभीर रूप से घायल कुसुम की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में कुसुम के देवर राजीव ने संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा (मु.अ.सं. 66/2021, धारा 304 भादवि) दर्ज कराया था। तभी से संजीव उर्फ कल्लू फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
भोपा-अथाई मार्ग से गिरफ्तारी
मंगलवार को भोपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित अपराधी संजीव उर्फ कल्लू भोपा से अथाई जाने वाले मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
थाना प्रभारी मुनीश कुमार ने बताया कि आरोपी संजीव उर्फ कल्लू के खिलाफ हत्या (धारा 304 भादवि) समेत पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी और अवैध हथियार बरामद होने के संबंध में उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत एक और नया मुकदमा (मु.अ.सं. 330/2025) दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !