मुज़फ्फरनगर में प्रेमी को महिला के परिजनों ने पीटा, महिला बच्चे संग थाने में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी

जानसठ, मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब एक विवाहिता के घर में उसके प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। महिला के पति और परिवार के लोगों ने आक्रोशित होकर प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों से छुड़ाकर प्रेमी युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई।
पुलिस के अनुसार, उन्हें गांव से मारपीट और हंगामे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पता चला कि महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे देख लिया और मारपीट शुरू कर दी।
थाने में मौजूद महिला का पति और उसके परिजन उसे लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि महिला और उसका प्रेमी अलग-अलग गांव और अलग-अलग जाति के बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !