मुज़फ्फरनगर में स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराज अजमीढ देव जयंती
दहेज जैसी कुरीतियों को खत्म करने और शिक्षा पर दिया गया जोर, मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
.jpg)
मुजफ्फरनगर। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा ने समाज के आदि पुरुष महाराज अजमीढ देव की जयंती को परिवार मिलन समारोह के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम ग्रीन एप्पल होटल, स्वरूप प्लाजा में आयोजित किया गया, जहां जिले के अलावा बागपत, बड़ौत, शामली और गाजियाबाद से भी समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ महाराज अजमीढ देव और मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कुमारी अनिका वर्मा ने संस्कृत में “महिषासुर मर्दिनी स्तुति” प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
समाज सुधार और शिक्षा पर दिया गया जोर
समारोह के मुख्य अतिथि देशभक्त इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि
“एक शिक्षित लड़की दो परिवारों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है।”
उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को समाज की प्रगति की नींव बताया।
मजिस्ट्रेट विकास वर्मा ने समाज के व्यापारियों से ईमानदारी और निडरता से व्यापार करने का आह्वान किया।
वहीं प्रदेश महासचिव मनोज कुमार वर्मा (बागपत) और जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद वर्मा ने समाज में व्याप्त बुराइयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
“दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों को हमें मिलकर जड़ से खत्म करना होगा।”
उन्होंने युवाओं से कौशल विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर सोनार (सर्राफा) कारोबार से जुड़ने की अपील की।
महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका
समाज की प्रवक्ता कविता वर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही समाज प्रगति कर सकता है।
उन्होंने युवतियों को पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
नगरपालिका सभासद मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों को सेवा और राजनीति दोनों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, ताकि समाज की आवाज़ मजबूत हो सके।
ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मंजुल वर्मा और कृष्ण कुमार वर्मा ने युवाओं से युवा इकाई का गठन कर एकता बनाए रखने का आह्वान किया।
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान
इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं कार्तिक वर्मा, कुमारी मिष्ठी वर्मा, प्रियंवदा वर्मा, वैष्णवी वर्मा, प्रथम वर्मा और देवेश वर्मा को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा शाकंभरी विश्वविद्यालय में स्टैटिस्टिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कंवरपाल वर्मा की सुपुत्री को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
नगर अध्यक्ष मदन पाल वर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितगण
मोहित वर्मा, राहुल वर्मा, अंकुर वर्मा, मनोज वर्मा, अमित वर्मा, संजय वर्मा, दीपक वर्मा, वंश वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, राधेश्याम वर्मा, अविनाश मोहन वर्मा, प्रहलाद वर्मा, विकास वर्मा, पंकज वर्मा, पवन वर्मा और शलभ वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !