मुज़फ्फरनगर में दस लाख की फिरौती वसूलने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग, पांच दिन बाद भी आरोपी फरार

मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ क्षेत्र के गांव तालड़ा में किसान अरुण कुमार उर्फ अटल के अपहरण और दस लाख रुपये की फिरौती वसूली के पांच दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
एसओजी समेत कई पुलिस टीमें इस मामले की गुत्थी सुलझाने में दिन-रात जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बदमाशों ने अरुण कुमार के ही मोबाइल फोन से उनके पुत्र मयंक को कॉल कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बेटे ने किसी तरह रकम की व्यवस्था कर जंगल में पहुंचाई, जिसके बाद शुक्रवार की रात किसान को रिहा कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसओजी टीम ने तालड़ा गांव से लेकर पानीपत-खटीमा हाइवे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस ने किसान के नौकर फैजान के पुत्र गुफरान समेत कई संदिग्धों से पूछताछ की थी। तीन दिन तक पूछताछ के बाद गुफरान को सोमवार शाम रिहा कर दिया गया।पांच दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि—“एसओजी और पुलिस की टीमें लगातार जांच में लगी हुई हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !