मुरादाबाद में आरएसएस स्वयंसेवक से मारपीट और पथराव के मामले में मुस्लिम युवक हिरासत में

मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द में दो दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक स्वयंसेवक के साथ मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार को गांव पहुंची पुलिस ने कुछ आरोपित मुस्लिम युवकों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए संघ कार्यकर्ता के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
-
कहासुनी: गांव के पास सुल्तानपुर दोस्त चौराहे पर बस स्टैंड के पास वे गांव निवासी फरमान के सैलून के पास खड़े थे। आरोप है कि फरमान ने उन पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी (कमेंट्स) की, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई।
-
पथराव और क्षति: हर्षित और ऋतिक वहाँ से अपने घर चले गए, लेकिन आरोप है कि उसी दिन रात करीब आठ बजे दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हर्षित के घर पर पथराव कर दिया। इस पथराव में उसका सौर ऊर्जा पैनल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हर्षित का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ घर के अंदर छिपकर जान बचाई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद, संघ स्वयंसेवक हर्षित ने गांव के कुछ लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और कई आरोपित युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए हर्षित के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपितों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !