मेरठ पुलिस की मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, अवैध तमंचा बरामद
3.png)
मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शातिर बदमाश शहजाद के पैर में गोली लगी है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सदर बाजार में हाजी फिरोज अली पुत्र उस्मान निवासी 104 रामबाग कालोनी, थाना नौचन्दी, जनपद मेरठ ने एक तहरीर दी थी।
इस तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया था कि अभियुक्त सिज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली, थाना सदर बाजार, मेरठ ने उनके और उनके पुत्र के साथ गाली-गलौज की, पत्थर मारकर उनकी स्कूटर की लाइट तोड़ी और जान से मारने की धमकी दी।
विवेचना के दौरान, मुकदमे में अभियुक्त अज्जू उर्फ अजरुद्दीन पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली, थाना सदर बाजार, मेरठ का नाम भी सामने आया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस इस मुकदमे से संबंधित अभियुक्त सिज्जू उर्फ शहजाद पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज स्कूल वाली गली, थाना सदर बाजार, मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त सिज्जू की निशानदेही पर उसे कैंट स्टेशन के पास बने यार्ड में तमंचे की बरामदगी के लिए ले जाया गया। इसी दौरान, अभियुक्त सिज्जू ने छिपाए हुए तमंचे को निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें अभियुक्त सिज्जू के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया।