मुज़फ्फरनगर के देवल में ट्रक -कार हादसे में तीसरी मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दुबई से लौट रहे युवक-युवती की कार दुर्घटना में हुई थी मौत, अब घायल भाभी ने भी तोड़ा दम
1.jpg)
मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र के देवल गांव के समीप गंग नहर पुल पर सोमवार सुबह हुई भयंकर सड़क दुर्घटना ने एक ही परिवार की खुशियों को मात में बदल दिया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल मौत से जंग लड़ रहा है।
सोमवार की सुबह करीब 7:15 बजे, जब चारों लोग कार से वापस लौट रहे थे, तभी गांव देवल के निकट गंग नहर पुल पर उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियंका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में लक्ष्य का भाई मयंक और भाभी रिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बिजनौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की उम्मीदें अब रिया के ठीक होने पर टिकी थीं, लेकिन मंगलवार को रिया ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, मयंक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए हैं।
तीनों मौतों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन घर का माहौल ग़म और सन्नाटे से भरा हुआ है।
थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !