सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर घायल, तमंचा और बाइक बरामद

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर/शातिर नकबजन बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा/एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक बिना नम्बर की बाईक बरामद कर ली तथा घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
नकुड़ कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ढायकी रोड़ गंगोह बाईपास पर चैकिंग की जा रही थी तभी ग्राम ढायकी की तरफ से बिना नम्बर की बाईक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनो बदमाश बाईक मोड़ वापिस जाने लगे, तो पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर बदमाशों की बाईक अनियंत्रित होकर गिर गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
घायल बदमाश की पहचान दीपा उर्फ दीपक पुत्र प्रमोद निवासी भैरमऊ थाना नकुड़ के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा/01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक बिना नम्बर की बाईक बरामद कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। थाना प्रभारी श्री त्यागी ने बताया कि दबोचा गया बदमाश दीपा उर्फ दीपक एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जो थाना नकुड़ का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर लूट, नकबजनी, गैगस्टर आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।