जयपुर-अजमेर हाइवे पर मचा हाहाकार! गैस सिलेंडर ट्रक और केमिकल ट्रेलर की टक्कर से inferno, खेतों में गिरे धमाकेदार सिलेंडर

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल से भरे ट्रेलर की जोरदार टक्कर ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उसका सहायक अब तक लापता बताया जा रहा है। हादसे के बाद राजमार्ग पर अफरातफरी मच गई और आसमान तक उठती आग की लपटों ने पूरे इलाके को भयभीत कर दिया।
खेतों में गिरे धमाकेदार सिलेंडर, दूर-दूर तक सुनाई दिए धमाके
बचाव कार्य में जुटीं दमकल टीमें, देर रात तक जलता रहा ट्रक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। देखते ही देखते पूरी जगह आग के गोले में तब्दील हो गई। जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि सिलेंडर से भरा ट्रक राजमार्ग किनारे खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे केमिकल ट्रेलर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर से उठी चिंगारी ने दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। देर रात तक करीब डेढ़ दर्जन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं।
ट्रैफिक डायवर्ट, मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा
हादसे के बाद जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। देर रात मौके पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। प्रशासन ने घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चश्मदीदों ने बताया मंजर – "ऐसा लगा मानो पूरा इलाका फट गया हो"
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। एक व्यक्ति ने बताया, “धमाके इतने जोरदार थे कि ऐसा लगा जैसे पूरा इलाका फट गया हो। खेतों में जलते सिलेंडर इधर-उधर उड़ते दिख रहे थे।”