बरेली में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 110 उपभोक्ता पकड़े गए, 65 लाख का जुर्माना

बरेली। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को ऊर्जा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में सघन मॉस रेड अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी और एसएसपी बरेली के सहयोग से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तड़के सुबह 6 बजे से अभियान की शुरुआत हुई।
मुख्य अभियंता (वितरण) बरेली क्षेत्र-प्रथम ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में कुल 17 टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान स्वाले नगर, बानखाना, केलाबाग, कुतुबखाना, शाहदाना, नवादा शेखान, मठकी चौकी, किला और अन्य इलाकों में 676 संयोजनों की जांच की गई। इनमें से 110 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के कनेक्शन काटकर विद्युत अधिनियम की धारा 135 व 138(बी) के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। करीब 65 लाख रुपये के राजस्व निर्धारण नोटिस भी जारी किए गए।
अभियान के दौरान स्वाले नगर के पार्षद अलीम खान सुल्तानी फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते मिले। जिनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई। विभागीय टीम ने साफ कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
मुख्य अभियंता (वितरण) बरेली क्षेत्र-प्रथम ज्ञान प्रकाश ने बताया कि “विद्युत चोरी रोकना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अभियान में जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि बिजली चोरी पूरी तरह खत्म की जा सके।”