आजम खान के घर का सौदा: मुस्लिम महासंघ ने पेश किया 1 लाख का बयाना, पुरानी शिक्षा संस्था को लौटाएगा गौरव

Rampur News: रामपुर में मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष और हॉकी कोच फरहत अली खान ने कहा कि वह आजम खान का घर खरीदने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि पहले बयाने के तौर पर 1 लाख रुपये का चेक देंगे और छह महीने के भीतर बाकी रकम अदा करेंगे। उनका मकसद इस प्रॉपर्टी को विश्व प्रसिद्ध ओरिएंटल कॉलेज को दान करना है।
आजम खान के घर बेचने की पृष्ठभूमि
खरीद की शर्तें और बयाने की शर्तें
फरहत अली खान ने कहा कि रजिस्ट्री होने के तुरंत बाद आजम खान को घर खाली करना होगा। बयाना देने से पहले उनके पास अपने निर्णय को बदलने का विकल्प है, लेकिन यदि बयाने के बाद इरादा बदला गया तो 10 गुना राशि चुकानी होगी।
पुराने कॉलेज को लौटाएंगे उसका गौरव
फरहत ने बताया कि आजम का घर खरीदकर वे सरकारी ओरिएंटल कॉलेज को दान करेंगे। यह कॉलेज दशकों पहले विश्वविद्यालय के समकक्ष माना जाता था और इसके छात्रों को पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त थी। देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद और मौलाना मुहम्मद अली जौहर जैसे प्रमुख नेताओं ने यहीं से शिक्षा ली थी।
आजम खान का घर और परिवार
रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में आजम खान का दो मंजिला घर लगभग 300 गज (2700 वर्गफीट) में फैला है। इसमें आजम खान, पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा, बेटे अब्दुल्ला और अदीब आजम रहते हैं। अदीब की पत्नी सिदरा अदीब भी इसी घर में रहती हैं। घर में आंगन, बड़ी बैठक और दो छोटी बैठकें हैं।
फरहत अली खान की पृष्ठभूमि
फरहत अली खान एनआईएस खेल प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और हॉकी कोच हैं। वे अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। पोस्टग्रेजुएट और उर्दू में गोल्ड मेडलिस्ट फरहत फिजिकल एजुकेशन में एमपीएड हैं और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी पत्नी मारिया खान और तीन बच्चे हैं।
फरहत अली और पहले की विवादित घटनाएं
19 फरवरी 2023 को आजम खान से नाराज फरहत ने कॉमर्शियल बापू मॉल में लगे अखिलेश यादव के नाम के शिलापट को हथौड़े से तोड़ दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्होंने अल-कायदा से धमकी मिलने का भी खुलासा किया और बताया कि नौकरी हटाए जाने के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरा।