ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आदरणीय पति, मैं लखनऊ आ रही हूं, अब पवन सिंह ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ। भोजपुरी अभिनेता-राजनीतिज्ञ पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच व्यक्तिगत विवाद सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट में इस समय सबका ध्यान खींच रहा है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब ज्योति सिंह लखनऊ के पवन सिंह के घर पहुंचीं और उन्हें घर में प्रवेश करने से रोका गया। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे टूट-फूट कर बता रही थीं कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिले, तो “यहाँ से मेरी लाश जाएगी”।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ज्योति जब लखनऊ के सोसाइटी में आई थीं, तो उन्होंने उन्हें सम्मानपूर्वक बुलाया और उनसे लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक बातचीत की। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर एक “गलत धारणा” फैली कि उन्होंने पुलिस को बुलाया, जबकि उनका दावा है कि पुलिस सुबह से ही स्थिति नियंत्रण में रहने के लिए मौजूद थी।
पवन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ज्योति सिंह उन पर चुनावी प्रचार और राजनीतिक फायदा उठाने का दबाव बनाने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ज्योति लगातार उनसे चुनाव लड़वाने की बात कह रही थीं, जो उनकी क्षमता से बाहर है। ज्योति सिंह ने इसका जवाब भी दिया और कहा कि यदि उन्हें मौका मिले तो वे स्वामित्व से चुनाव लड़ सकती हैं। उनका कहना है कि वे खुद मेहनत करती आई हैं, और उनका राजनीति में कदम केवल पति के सहारे नहीं है।