गन्ना मूल्य को लेकर सख्त हुए राकेश टिकैत, बोले- 450 रुपये स्वीकार नहीं, 17 अक्टूबर को होगा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

बागपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जिले के दोघट कस्बे में पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसान राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर को जिले के मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। ये प्रदर्शन किसान के मुद्दों पर होगा। उन्होंने कहा कि इस बार गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल पर मंजूर नहीं होगा।
आई लव यू मोहम्मद पोस्टर विवाद पर जब भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि भजन और भोजन एकांत में किए जाने चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से प्रेम करता है। लेकिन भजन और भोजन एकांत में होने चाहिए और इसका प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पत्रकारों से बातचीत कर किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा की।
उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यह भाजपा का एजेंडा है। जिसमें फंसने से मुस्लिम समाज पीछे रह जाएगा। किसानों की समस्याओं को लेकर टिकैत ने बताया कि 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी के साथ उन्होंने गन्ना भुगतान और फसल संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गन्ना भुगतान और धान केंद्रों पर एमएससी पर बैठक के जरिए पंचायतें आयोजित की जाएंगी। बिहार चुनाव पर टिकैत ने कहा कि वहां की जनता कोरोना के समय लगी लाठियों को याद रखेगी और चुनाव इसका असर दिखाएगा।