चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक,दो महिलाओं समेत मासूम को रौंदा,तीनों की मौत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार भोर में छठ पूजा के लिए पैदल जा रहीं दो महिलाओं सहित एक मासूम बच्चे को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस और अफसर मौके पर पहुंच गए। शिनाख्त आदि की कार्यवाही के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई और पीड़ित परिवार की तत्काल मदद के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (50), बहू चांदनी (27) पोता सौरभ कुमार (7) भोर में छठ पूजन के लिए निकली थी। तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग से निकट स्थित तालाब पर जा रही थी। पंचफेडवा स्थित एक स्कूल के पास तीनों पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक की चपेट में आकर एक गुमटी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क पर अंधेरा और भोर का फायदा उठाकर चालक वाहन लेकर भाग निकला। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने सड़क पर हृदयविदारक नजारा देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। मुगलसराय क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है। उधर, हादसे की जानकारी पाते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।
