गढ़मुक्तेश्वर में मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में गंभीर चूक, 'LIVE कवरेज' के बहाने संदिग्ध लोग पहुंचे बेहद करीब
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक की बड़ी खबर सामने आई है। रविवार की दोपहर, कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लेने और गंगा स्नान व पूजा-अर्चना करने ब्रजघाट पहुंचे मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में कुछ संदिग्ध लोग घुस गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
LIVE कवरेज का बहाना
घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा के लिए घाट पर पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग सुरक्षाबल को चकमा देकर भीतर प्रवेश कर गए। इन कथित घुसपैठियों ने खुद को 'पत्रकार' बताया और कहा कि वे 'LIVE कवरेज' करने आए हैं।
सुरक्षाकर्मियों को भ्रमित करते हुए ये लोग सीधे मुख्यमंत्री के बेहद नज़दीक पहुँच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ व्यक्तियों ने सीएम के पास जाने की कोशिश भी की। हालांकि, सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया।
'Z+' सुरक्षा प्रोटोकॉल पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में 'Z+ लेवल' का सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू होता है, जिसमें किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश लगभग असंभव माना जाता है। ऐसे में यह घुसपैठ स्थानीय पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
सूत्रों का कहना है कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में एक बड़ी खामी है। लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है और वे सवाल उठा रहे हैं कि अगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लग सकती है, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है।
प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि इन कथित पत्रकारों को अंदर आने की इजाजत किसने दी और क्या यह महज लापरवाही थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी। इस घटना के बाद आने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा को लेकर सरकार को और सख्त कदम उठाने होंगे।
