मुजफ्फरनगर में तीन दिवसीय 'किसान मेला' शुरू, कृषि प्रदर्शनी में जुटेंगे राकेश टिकैत और डॉ. संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर स्थित नवीन मंडी स्थल (कुकड़ा मंडी) में आज से तीन दिवसीय कृषि, बागवानी और सोलर तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी किसानों को आधुनिक तकनीकों और उपकरणों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
वाणिज्य व उद्योग विकास संस्थान के अध्यक्ष भरत बालियान। देश के विभिन्न राज्यों की कृषि तकनीकी पर आधारित कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों को प्रदर्शित करना और किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी देना। बीकेटी टायर, महिंद्रा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर, ओसवाल पंप, करतार ट्रैक्टर, तानिया इंटरप्राइजिज, मैक्रून पावर, लिथियम एनर्जी, आशीर्वाद पाइप और कई राज्यों के बागवानी उत्पाद।
प्रदर्शनी के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत शिरकत करेंगे। इस दौरान आस-पास के जनपदों से हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।
इसके साथ ही, 30 अक्टूबर को इसी नवीन मंडी स्थल पर ASB न्यूज़ इंडिया द्वारा जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेता तथा जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जहां वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर अपनी जवाबदेही भी तय करेंगे।
