सहारनपुर पुलिस ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया
सहारनपुर। थाना सदर बाजार व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 240 फर्जी डिग्री व मार्कशीट, चार लैपटॉप, 10,500 रूपये नकद, नौ मोबाइल व एक वैन्यू कार बरामद हुयी है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि विगत् 27 अक्टूबर को वादी अश्वनी कुमार पुत्र कँवर सिंह निवासी गोविन्द नगर थाना सदर बाजार की तहरीर पर आरोपी रिंकूं कुमार पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम खुर्द, जनता रोड व जसबीर उर्फ काला निवासी ग्राम हरपाल व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी करके फर्जी तरीके से वादी से मार्कशीट दिलाने के बहाने 70,000 रुपये ले लेने तथा फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक फर्जी मार्कशीट देने तथा गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री बिंदल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने तत्काल अभियोग का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए थे।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव, उपनिरीक्षक बबलू कुमार, रविन्द्र सिंह, सुशील कुमार, अमरीश कुमार व अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घण्टे में पांच आरोपियों पर्वत कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम अजोता थाना दौराला जनपद मेरठ, रिंकू कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी, सिद्धार्थ शंकर पुत्र राजवीर सिंह निवासी रामनगर गली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, जसवीर सिंह उर्फ काला पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम हरपाल थाना रामपुर मनिहारान व अक्षय देव पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम चांदसमंद थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को छोटी रेलवे लाईन कोटे की दुकान के सामने से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। श्री बिंदल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 240 फर्जी डिग्री व मार्कशीट, चार लैपटाप, 10,500 रूपये नगर, नौ मोबाइल, एक बिना नम्बर प्लेट की वैन्यू कार बरामद कर ली।
पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि हम सभी गिरोह बनाकर स्कूल व कॉलेंजो मे प्रवेश दिलाने की आड़ मंे फर्जी डिग्री व मार्कशीट तैयार कराकर बेरोजगार एवं भोलेभाले बच्चो को षडयन्त्र के तहत अपने झांसे मे लेकर उनसे मोटी रकम लेकर बिना परीक्षा दिये मार्कशीट व कूटरचित डिग्री दे देते है औऱ उन लोगो से अच्छी खासी रकम भी ऐंठ लेते है। उन्होंने बताया कि हमारा गैंग लखनऊ, दिल्ली व मेरठ, नागालैण्ड उत्तराखण्ड आदि जगहों पर फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनवाने की सैटिंग रखते है। हम दो दिन से सभी लोग आपस में मीटिंग करने के लिये सहारनपुर आये हुए थे कि तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
