सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में मण्डी कोतवाली में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित परामर्श दिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण शर्मा ने बताया कि एसएसी आशीष तिवारी से हुयी वार्ता के अनुरूप आईएमए द्वारा प्रत्येक रविवार को जनपद के अलग-अलग थानों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर पुलिस कर्मियों की व्यापक पैथोलॉजिकल टेस्ट, ईसीजी और बुनियादी स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स पूरे शहर और डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान करती है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि हम हर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शिविर में डॉ.नीरज आर्य और डॉ.अनुपम मलिक के अलावा डॉ.कलीम अहमद, डॉ.प्रशांत खन्ना, ड.नरेश नौसरान, डॉ.सुभाष सहगल, डॉ.रेनू शर्मा, डॉ.वंदना वर्मा, डॉ.डी.के गुप्ता, डॉ.संजीव अग्रवाल, डॉ.राहुल सिंह, डॉ.रविकांत निरंकारी, डॉ.रिकी चौधरी, डॉ.निशांत सक्सेना, डॉ.अमित पांडे, डॉ.रवि ठक्कर, रविन्द्र राणा ने पुलिस कर्मियों की जांच कर समुचित परामर्श दिया।