सऊदी अरब में भारतीय युवक ने की आत्महत्या, शव लाने को परिजन परेशान; जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में मोहल्ला पीपल वाला निवासी आस मोहम्मद अंसारी (उर्फ़ मुन्ना, 22 वर्ष) द्वारा सऊदी अरब की राजधानी रियाध में आत्महत्या किए जाने के बाद, उनके शव को स्वदेश लाने के लिए परिजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चार दिन बीत जाने के बाद भी शव वापस नहीं लाया जा सका है, जिससे शोक में डूबा मजदूर परिवार महंगी और शिथिल व्यवस्था से आहत है।
वीडियो कॉल पर लाइव आत्महत्या
मृतक आस मोहम्मद अंसारी सऊदी अरब में एक प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में कार्य करता था। बीते शनिवार की देर शाम आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी सानिया को मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर फांसी लगाकर लाइव आत्महत्या कर ली थी।
लाखों की धनराशि जुटाने की चुनौती
आस मोहम्मद के शव को स्वदेश लाने में परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मजदूर परिवार होने के कारण, शव को लाने के लिए जरूरी कई लाख की बड़ी धनराशि जुटाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। इसके अलावा, उन्हें सऊदी अरब और भारत के बीच की अन्य तकनीकी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
परिजनों ने आस मोहम्मद के शव को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। युवक की मौत से पत्नी सानिया, पिता क़ासिम अंसारी, माता हमीदा बेगम और बहन नजमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
