'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' वाले बीजेपी के पूर्व विधायक के बयान पर भड़की मायावती
बोलीं- 'यह विषैला हिंसात्मक खेल, सरकार चुप क्यों?'
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के एक पूर्व विधायक के विवादित बयान 'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बिना नाम लिए उन्होंने पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान को 'विषैला', 'नफरती' और एक सभ्य, संवैधानिक सरकार के लिए 'खुली चुनौती' करार दिया है।
पूर्व विधायक का विवादित बयान
पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अक्टूबर को धनखरपुर गांव की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियां ले जाते हैं और उन्हें मुस्लिम बनाते हैं, तो हिंदू लड़के 10 मुस्लिम लड़कियां लाकर हिंदू बनाएँ।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने घोषणा की थी:
-
"मैं कह रहा हूँ, 2 पे कम से कम 10 मुस्लिम लड़कियां लाओ और उनको हिंदू बनाओ।"
-
शादी-विवाह का पूरा खर्चा वहन करने और सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही थी।
-
सबसे विवादास्पद यह था कि उन्होंने घोषणा की थी: "जो हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की लाएगा, उसकी नौकरी का इंतजाम हम करेंगे!"
-
पूर्व विधायक ने खुद को 'योगी का सिपाही' बताते हुए युवाओं को 'डरने की जरूरत नहीं' कहकर उकसाया था।
मायावती ने बताया 'विषैला हिंसात्मक खेल'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व विधायक के बयानों को 'साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष' का प्रतीक बताया।
मायावती की प्रमुख टिप्पणियाँ:
-
खतरे की चेतावनी: उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों का 'विषैला हिंसात्मक खेल' करोड़ों लोगों की जान-माल और मजहब के लिए खतरा है।
-
सरकार पर सवाल: उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक और असामाजिक तत्व सभ्य और संवैधानिक सरकार के लिए खतरा हैं, और सरकार को इन्हें 'शह और संरक्षण देने के बजाय' सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
-
नफरती नाम: उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और न जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर शरारती तत्व निंदनीय काम कर रहे हैं।
मायावती ने अंत में कहा कि सरकारों को राज्य की करोड़ों जनता के हित और कल्याण को ध्यान में रखते हुए कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करना चाहिए, यही देशहित में है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
