मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी: लावारिस बैग में मिले ₹90 लाख नकद, GRP ने शुरू की जांच
मानिकपुर। मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस बैग में करीब 90 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम बरामद हुई।
यह बैग स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। रेलवे सुरक्षा बल (GRP) की टीम को इसकी सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बैग खोलते ही अंदर गड्डियों में बंधी नोटों की इतनी बड़ी गिनती देखकर सभी हैरान रह गए। बरामद की गई कुल रकम करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है।
GRP ने शुरू की जाँच
फिलहाल, GRP ने इस भारी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह बैग किसी यात्री द्वारा गलती से छूट गया हो सकता है, या फिर यह किसी अवैध लेनदेन का हिस्सा भी हो सकता है।
इस घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों में खलबली मच गई। GRP टीम अब पैसों के स्रोत और बैग के मालिक का पता लगाने के लिए गहन जांच में जुट गई है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
GRP टीम अब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह बैग किसने रखा था या छोड़ा था। बैग मिलने के समय के आसपास प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। यह खबर पूरे इलाके में तेजी से वायरल हो गई है।
