मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने थाना परतापुर पर मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नजदीकी थाने टीपीनगर, ब्रह्मपुरी, कंकरखेडा व खरखौदा के मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों को थाना परतापुर बुलाकर अभिलेखों का मुआयना किया। उन्होंने एन्टी रोमियो स्क्वॉड को मौके पर ब्रीफ कर स्कूल, कॉलेज के आस पास गतिविधि बढाने के आदेश दिए। उन्होंने SOP का पालन करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि प्रत्येक महिला पीडिता से फोन कर फीड बैक अवश्य लें। महिला सम्बन्धी प्रकरणों मे जल्दी जल्दी तारीख देकर काउन्सलिंग कराएं।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ कलानिधि नैथानी की बैठक में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या स्थाना आदि उपस्थित रहे। डीआईजी ने मिशन शक्ति केन्द्र की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नाकिंत दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित एफआईआर, विवेचनाओं और अभियुक्तों के खिलाफ निवारक कार्यवाहियों का समानांतर रिकॉर्ड रखे।
पंचायत एवं वार्ड वार संयुक्त टीमे बनाकर नुक्कड कार्यक्रम/ चौपाले आयोजित की जाए एवं संयुक्त रुप से कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी प्रदान की जाए।