झांसी। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मुसाफिर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। भीड़ ने दोनों युवकों को घसीट-घसीट कर पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए।
जानकारी के अनुसार, भीड़ का गुस्सा इतना उग्र था कि कोई उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आया। कई लोग यह नजारा मोबाइल में रिकॉर्ड करते रहे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भीड़ ने दोनों युवकों को प्लेटफार्म से पार्किंग एरिया तक घसीटकर ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई जारी रखी। लोगों का कहना है कि दोनों युवकों पर चोरी का शक था।
घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर मऊरानीपुर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक भीड़ वहां से चली गई थी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना पड़ा।
रेलवे पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। घटना यह दर्शाती है कि आम लोगों में अब पुलिस के प्रति डर कम हो गया है और कानून अपने हाथ में लेने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और कार्रवाई करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना करीब आधे घंटे तक चली, जिसके कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यह घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए भी चेतावनी है कि ऐसे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।