डीजे पर गाने की जिद बनी मौत की वजह, करनाल में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

गाने की पसंद बनी विवाद की वजह

सुनसान जगह पर दी दर्दनाक मौत
रात करीब 12 बजे आरोपितों ने आदित्य को डीजे से बहाने से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उस पर कई बार चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल आदित्य लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। जब तक लोग मदद को पहुंचे, आरोपी फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे इलाके में घटना की खबर फैलते ही दहशत फैल गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात का अंदेशा साफ झलकता है।
पुलिस ने शुरू की सघन कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि मृतक आदित्य के पिता मनोज कुमार की शिकायत के आधार पर सोनू पुत्र राजिंदर, अजय पुत्र चंद्रपाल और अन्य तीन-चार युवकों पर केस दर्ज किया गया है। देर शाम तीन आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाकी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि “आरोपितों की पहचान हो चुकी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।”
बेटे के गम में बिखरा परिवार
घटना के बाद ढाकवाला गुजरान गांव में सन्नाटा छा गया है। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। मृतक आदित्य के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। गांव में सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सामाजिक संदेश
एक गीत पर शुरू हुआ विवाद हत्या में तब्दील हो जाना इस बात का सबूत है कि समाज में सहनशीलता तेजी से घट रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में युवाओं में संवाद और संयम की भावना जगाने की जरूरत है। इस घटना ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं मनोरंजन के नाम पर हम हिंसा की राह तो नहीं पकड़ रहे?
