मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया, उड़ानें जल्द शुरू होने की संभावना


मुख्यमंत्री के आगमन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा करीब 12 बजे जेवर एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने यहां पर अधिकारियों के साथ बैठक की, उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कल गाजियाबाद में भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा एक अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम के अवसर पर भी मुख्यमंत्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मौजूद रहेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेवर विधायक ने कहा कि विकास अब जेवर के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के शुभारंभ से पूर्व सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।
नोएडा एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
