मुजफ्फरनगर में पुलिस और ट्रांसफार्मर चोर गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली


गुप्त सूचना पर घेराबंदी
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला एक बड़ा गिरोह एक कैंटर में सवार होकर क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने अपनी टीम के साथ मीरपुर पुलिस चौकी पर बैरिकेडिंग लगाकर घेराबंदी और चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो वह एक निजी हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे फंस गया। पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान राहुल, इरशाद और इरफान के रूप में हुई है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि इन पर विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह गिरोह पिछले कई महीनों से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने मौके से चोरी का कैंटर, तीन अवैध असलाहा, चोरी के ट्रांसफार्मर उपकरण और बड़ी संख्या में कॉपर (तांबा) तार बरामद किया है।
फरार सदस्यों की तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल चोरों को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है, वहीं फरार सदस्यों की तलाश में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
