मुजफ्फरनगर में गन्ना पेराई सत्र शुरू करने की मांग पर भाकियू का प्रदर्शन, 29 अक्टूबर से मिल चलाने का मिला आश्वासन


समय पर गेहूं बुवाई के लिए जल्द पेराई की मांग
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी ने बताया कि किसानों के लिए मिल का पेराई सत्र शीघ्र शुरू होना अत्यंत आवश्यक है। गन्ना मिल में समय से पहुंचने पर ही किसान अपने खेतों को खाली कर गेहूं और अन्य रबी फसलों की बुवाई समय पर कर पाएंगे। बुवाई में देरी होने से किसानों को फसल उत्पादन में नुकसान उठाना पड़ता है।
किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भाकियू के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में चीनी मिल मोरना पहुंचे। धरने में हवासिंह, मनीष प्रधान, हैप्पी बालियान, श्यामवीर, बबलू सहरावत, देवीलाल, पिंटू पंडितजी, धर्मेन्द्र सहरावत, नीटू प्रधान, अनिल प्रधान, रूपेश सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
29 अक्टूबर से मिल शुरू करने का आश्वासन
भाकियू नेताओं ने प्रधान प्रबंधक वी.पी. पाण्डेय से मुलाकात की और अपनी मांग पर अड़े रहे कि मिल को 26 अक्टूबर से ही शुरू किया जाए।
किसानों की एकजुटता और प्रदर्शन को देखते हुए, प्रधान प्रबंधक वी.पी. पाण्डेय ने उन्हें आश्वासन दिया कि 26 अक्टूबर को मिल का इंडेंट (गन्ना लाने का परमिट) जारी कर दिया जाएगा और 29 अक्टूबर से चीनी मिल का पेराई सत्र विधिवत रूप से आरंभ कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
